आज 140 मरीज सामने आये हैं
दमोह : 17 अप्रैल 2021
आज 140 कोरोना मरीज सामने आये हैं इनमें मारा दमोह से 01, नरसिंहगढ़ से 03, पटेरा नाका दमोह से 01, जबलपुर नाका से 01, राजीव गाँधी कॉलोनी दमोह से 01, कोटातला से 02, घनश्याम पुरा से 01, बटियागढ़ से 05, नरसिंह मुहल्ला दमोह से 01, जटाशंकर दमोह से 01, सिंधी कैम्प से 01, सेट्रंल बैंक के पास दमोह से 01, स्टेशन चौराहा से 02, गौरीशंकर तिगड्डा से 01, विजय नगर से 02, टण्डन बगीचा से 01, दमोह से 03, फुटेरा कॉलोनी से 01, भोराटा से 01, चंदोरा से 01, हिनौता से 04, संजय वार्ड हटा से 03, गौरीशंकर वार्ड हटा से 03, हिनौता कला से 04, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, नबोदय वार्ड हटा से 02, सीतानगर हटा से 01, सुभाष वार्ड हटा से 01, मोनगना हाल हटा से 01, हटा से 10, चंडीजी वार्ड हटा से 02, दुपरिया से 01, तेवरिया हटा से 01, फतेहपुर से 02, मडियादो से 02, शास्त्री वार्ड हटा से 04, रुसल्ला हटा से 01, हारट से 01, पंजी हटा से 01, भरतला हटा से 02, खैरा पथरिया से 02, वार्ड 11 हिण्डोरिया से 01, जबाहर वार्ड हटा से 01, बकान से 01, कुआखेडा से 01, हरदुआ से 01, गाँधी वार्ड हटा से 01, रनेह से 01, पथरिया से 06, पटना हटा से 01, खेजरा पथरिया से 01, भरतलाई से 01, लिधौरा से 01, रमाकवि वार्ड हटा से 01, विनती से 02, कमला नेहरू वार्ड हटा से 02, बंडा हटा से 02, नोहटाकला से 01, तेदूखेडा से 01, बांसाकला पथरिया से 01, गाईड लाईन दमोह से 01, नंदरई पथरिया से 01, वार्ड 08 पथरिया से 03, पंलदी चौराहा दमोह से 01, किन्दरौ से 02, वार्ड 03 पथरिया से 01, नोरू से 01, फुटेराकला से 01, वार्ड नं 12 पथरिया से 02, फुटेरा वार्ड नं 02 दमोह से 01, वसुधरा से 02, पुराना थाना दमोह से 02, सुभाष कॉलोनी से 02, विवेकानंद नगर दमोह से 02, कृश्चियन कॉलोनी से 01, असाटी वार्ड नं 02 से 02, वार्ड नं 09 पथरिया से 02, बांसा से 01, टीला से 01, वार्ड नं 04 पथरिया से 01, वार्ड नं 15 पथरिया से 01, बोतराई से 01, वार्ड नं 05 पथरिया से 01 मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।