पैट्रोल पंप पर हुई चोरी के आरोपी गिरफ्तार

पैट्रोल पंप पर हुई चोरी के आरोपी गिरफ्तार

दमोह शहर में संपत्ति संबंधी अपराधों की कुछ घटनायें लगातार हुई जो समय-समय पर समाचार पत्र की सुर्खिया में रही है। उक्त अपराधों के निराकरण एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने व पुराने अपराधों की पतारसी हेतू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह च थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया था। निर्देशों को सीएसपी व थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा गंभीरता से लिया गया। दिनांक 24/09/21 को दमोह कोतवाली पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कन्हैया पैट्रोल पंप पर हुई चोरी के आरोपी ग्राम किल्लाईनाका में रोड के किनारे शहर से बाहर फरार होने की तैयारी में है। सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम गठन कर दबिश दी गई जो किल्लाईनाका रोड़ के किनारे स्कूल के पास किल्लाई नाका में 02 व्यक्ति मिले जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम, पता पूछा गया। घटना के संबंध में पूछताछ की गई। कन्हैया पैट्रोल पंप से चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया। अपराध के 972/21 धारा 379 ताहि में चोरी गये मशरूका 80,000/- रूपये में से 60.000/- रूपये 01 आरोपी एवं 01 अपचारी बालक से बरामद किया गया।

 

आरोपीगणों द्वारा अन्य वारदात स्वीकारना गिरफ्तारशुदा आरोपी एवं अपचारी बालक से सघन पूछताछ की गई जिन्होंने सांई मंदिर के सामने किराने की दुकान में चोरी की घटना घटित करना स्वीकार किया है जिसका थाना कोतवाली दमोह में अपराध के 973 / 21 धारा 380.457 ताहि कुल मशरुका 20,000/- रूपये नगद एवं 02 कोलगेट की पेटी, 02 कपड़े की साबुन की पेटी एवं 01 आंवला तेल की पेटी बरामद किया गया है।

 

गिरफ्तार आरोपीगण.

 

1 2. कलुआ पिता मानसिंह बहेरिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम पठादा ईशानगर जिला छतरपुर। अपचारी बालक निवासी पठादा ईशानगर जिला छतरपुर। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी कोतवाली सत्येन्द्र सिंह राजपूत उनि

 

सविता रजक, सउनि, गर्जन सिंह, प्रआर 160 अलजार सिंह, प्रसार 261 महेन्द्र पाण्डे प्रसार 163 पंकज, आर 534 उदयभान, आर 774 गनपत आर 242 राजेश आर 466 आनंद. आर. 805 अभिषेक, आर0 765 कामता, आर0 06 आकाश पाठक का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

Leave a Comment