रेल्वे टेक थाना दमोह देहात क्षेत्र में घटित अंधे कत्ल का खुलासा दमोह पुलिस अधीक्षक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

 

रेल्वे टेक थाना दमोह देहात क्षेत्र में घटित अंधे कत्ल का खुलास

 

दिनांक 6/11/2021 को फुटेरा एवं पथरिया फाटक के बीच रेल्वे ट्रेक पोल क्रमांक 1127/32 34 के बीच एक अज्ञात शव मिला जिसकी शिनाख्त अतुल तिवारी पिता कमल तिवारी उम्र 23 वर्ष निवासी गौरीशंकर मंदिर के पास फुटेरा वार्ड नंबर दमोह के रूप में हुई। मर्ग कायम कर जांच उपरांत अपराध क्रमांक 837/2021 धारा 302 201 ताहि पंजीबद्ध किया गया। घटना स्थल का निरीक्षण जिला पुलिस अधीक्षक दमोह अति0 पुलिस अधीक्षक दमोह नगर पुलिस अधीक्षक FSL Team] Dog Squad द्वारा वारीकी से किया गया। प्रिंट मीडिया सोशल मीडिया में यह घटना सुर्खियो में रही। सोशल मीडिया एवं कुछ समाचार पत्रो में तो मृतक की आंख फोड़ी एवं कान कांटे आदि खबरे प्रकाशित की गई। पुलिस के लिये यह प्रकरण शुरूआत से ही काफी चुनौतीपूर्ण था। घटना से संबंधित प्रत्येक पहलू BLIND था जैसे :-

अज्ञात शव किस युवक का है

हत्या किसने/किन लोगो के द्वारा की गई

हत्या क्यो की गई।

घटना का क्या कारण था ।

 

इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह व नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में निरीक्षक थाना प्रभारी दमोह देहात एवं थान प्रभारी कोतवाली की विशेष टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा उपलब्ध वैज्ञानिक संसाधन का उपयोग विवेचना में किया गया मुखबिर का सहयोग आरोपी की पतासाजी में किया। गठित टीमो द्वारा सराहनीय तत्परतापूर्वक प्रयास करते हुये प्रकरण को चंद धंटो में सुलझाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई।

 

*प्रकरण जद्यन्य सनसनीखेज के रूप में चिन्हित* –

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये इस प्रकरण को दिनांक 7/11/2021 को जद्यन्य सनसनीखेज प्रकरण के रूप में चिन्हित किया जाकर विवेचना में गंभीरता से प्रयास किये है।

 

*घटना का सुराग व आरोपियो की पतारसी पर इनाम उद्धोषित *

प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पतारसी/सुराग देने वाले व्यक्ति को जिला पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा 5000/- -रूपये का इनाम दिनांक 7/11/2021 को घोषित किया गया।

 

*घटना का मुख्य कारण* –

 

मृतक अतुल द्वारा आरोपी किशन पटेल एवं अन्य साथियों को अपशब्द, अपमानजनक गाली देना, परिणामस्वरूप किशन एवं अन्य साथियों को बुरा लगना, साथ ही साथ शराब पीने एवं शराब लाने की बात पर से विवाद होना।

 

*प्रकरण के वारदात का तरीका* –

आरोपियो द्वारा मृतक के साथ तात्कालीक विवाद के फलस्परूप सर्वप्रथम महाकाली चैराहे पर मारपीट करना, इसके पश्चात् मृतक को नरसिंह मंदिर के आगे खंडरनुमा मकान में ले जाकर मारपीट करना, बाद अपनी कालोनी/कछयाना मोहल्ला साथ में ले जाकर मारपीट करना और अंत में रेल्वे ट्रेक पर मारपीट करना, रेल्वे ट्रेक के पोल क्रमांक 1127/32 – 1127/34 के बीच मृतक को मरा समझ कर छोड़ देना ताकि घटना ट्रेन एक्सीडेन्ट के रूप में समझी जाये।

 

*गिरफ्तार आरोपियो के नाम* –

1. किशन पिता कन्हैया लाल पटेल, उम्र 27 वर्ष निवासी कछयाना मोहल्ला तुलसा दिवाला दमोह।

2. मोहन पिता बालचन्द्र पटेल उम 25 वर्ष निवासी कछयाना मोहल्ला दमोह।

3. रैचू उर्फ प्रवीण पिता नंद किशोर रजक उम्र 26 साल नि. नया बाजार नं.5 बगिया मोहल्ला दमोह।

4. तरूण पिता मनोज पटेल उम्र 27 साल निवासी फुटेरा वार्ड नं. 4 दमोह।

5. घनश्याम पिता राजकुमार खंगार उम्र 18 साल निवासी कछयाना मोहल्ला दमोह।

6. चन्नू उर्फ चरन पिता ज्ञान सिंह गोड उम्र 18 साल नि. कछयाना मोहल्ला तुलसा दिवाला के पास दमोह।

उक्त सभी आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें आज दिनांक को माननीय् न्यायालय पेश किया जायेगा।

 

*प्रकरण में जप्त सामग्री एवं आलाजरब* –

 

1. आरोपियो द्वारा घटना में प्रयुक्त वाहन 01 स्कूटी लाल कलर की।

2. 01 मोटर साईकिल सी डी डीलक्स।

3. 01 मृतक का पर्स एवं पर्स में रखे अन्य कागजी दस्तावेज।

4. मृतक के घटना के वक्त पहने हुये कपड़े।

5. आरोपियो द्वारा मारपीट में उपयोग किये गये चमड़े के बेल्ट।

 

*आरोपियो का पूर्व आपराधिक रिकार्ड * –

 

आरोपी मोहन पिता बालचन्द्र पटेल उम 25 वर्ष, निवासी कछयाना मोहल्ला दमोह थाना केातवाली दमोह अंतर्गत पूर्व में लूट की वारदात कारित करने में भी गिरफ्तार किया गया था शेष के पूर्व का कोई रिकार्ड नही है।

 

*उत्साहवर्धन हेतु सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियो/कर्मचारियों के नाम*-

 

थान प्रभारी कोतवाली सतेन्द्र सिंह राजपूत थाना प्रभारी दमोह देहात विजय सिंह राजपूत आरक्षक नवीन आरक्षक हेमन्त अवस्थी आरक्षक देवेन्द्र सिंह थाना दमोह देहात आरक्षक महेश आरक्षक सूर्यकांत आरक्षक आसिफ थाना कोतवाली सउनि रमाशंकर मिश्रा प्र.आर. सौरभ टंडन प्र.आर. राकेश अठ्या आरक्षक अजीत दुवे सायवर सेल आरक्षक रामनरेश सीसीटीव्ही पुलिस कंट्रोल रूम दमोह।

Related posts

Leave a Comment