दमोह – भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एक दिसंबर से प्रारंभ हुआ, प्रथम दिवस अपेक्षित कार्यकर्ताओं के पंजीयन पश्चात जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई तत्पश्चात वर्ग के सत्रों की शुरुआत हुई।

मोदी युग का युगांतकारी परिवर्तन यह है कि गठबंधन की राजनीति और अस्थिरता समाप्त – मुकेश चतुर्वेदी
नए नवाचार युग में जो कुछ भी मिलता है उसे कार्यकर्ताओं को ग्रहण करना चाहिए – अभिलाष पांडे

दमोह – भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग एक दिसंबर से प्रारंभ हुआ, प्रथम दिवस अपेक्षित कार्यकर्ताओं के पंजीयन पश्चात जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई तत्पश्चात वर्ग के सत्रों की शुरुआत हुई।
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यसमिति का शुभारंभ अतिथि गणों द्वारा मां भारती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। वर्ग की शुरुआत मे जिला कार्यसमिति की बैठक हुई जिस में मुख्य अतिथि के रुप में चौधरी मुकेश चतुर्वेदी प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सागर संभाग प्रभारी, अभिलाष पांडे संगठन प्रभारी दमोह, एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा, सहित जिला अध्यक्ष एडवोकेट प्रीतम सिंह, वेयरहाउसिंग लॉजिस्टिक ऑपरेशन अध्यक्ष राहुल सिंह, जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह , हटा विधायक पी एल तंतुवाय, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश महामंत्री संजय राय, पूर्व मंत्री दशरथ सिंह, सोना बाई, जिला महामंत्री सतीश तिवारी, गोपाल पटेल रामेश्वर चौधरी, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राम पटेल, प्रदेश सह प्रभारी सोशल मीडिया शिशिर बड़कुल की उपस्थिति में आयोजित की गई,
कार्यसमिति की प्रस्तावना में जिला अध्यक्ष एड प्रीतम सिंह ने रखी जिसमें उन्होंने पिछली कार समिति की बैठक से लेकर वर्तमान तक भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं विभिन्न कार्यक्रमों को विस्तार से बताया जनहित के कार्य भारतीय जनता पार्टी के द्वारा नियमित रूप से किये जा रहा है,
प्रदेश कार्यसमिति के राजनीतिक प्रस्ताव का वाचन जिला महामंत्री सतीश तिवारी के द्वारा किया गया, प्रदेश कार्यसमिति के द्वितीय प्रस्ताव टीकाकरण अभियान का वाचन जिला उपाध्यक्ष अमित बजाज ने किया।
दमोह प्रभारी एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कहा कि नए नवाचार के युग में, जो कुछ भी मिलता है उससे कार्यकर्ता को ग्रहण करना चाहिए, और पार्टी भी नए विचारों के साथ काम कर रही है,
कार्यसमिति को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता चौधरी मुकेश चतुर्वेदी के द्वारा कहा गया कि कार्यकर्ता को गढ़ने और तराशने की सिर्फ परंपरा सिर्फ भाजपा में है, भाजपा में कोई भी कार्यकर्ता पदाधिकारी लगन से कार्य करके बड़े पदों पर जा सकता है।
कार्यसमिति की बैठक में पूर्व जिला अध्यक्ष विद्यासागर पांडे नरेंद्र व्यास बिहारी लाल गौतम सहित पूर्व विधायक उमादेवी खटीक पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी पूर्व मंडी अध्यक्ष खराग राम पटेल, बहादुर पटेल, रामगोपाल सोनी, पूर्व कोऑपरेटिव अध्यक्ष राजेंद्र गुरु, जिला मीडिया प्रभारी राघवेंद्र सिंह परिहार सहित,जिला कार्यकारिणी के 22 मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री सहित डेढ़ सौ से अधिक लोगों की उपस्थिति रही,
कार्यसमिति बैठक के पश्चात आभार भाजपा जिला महामंत्री रामेश्वर चौधरी ने व्यक्त किया

जिला प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम सत्र में अध्यक्षता नरेंद्र व्यास एवं मुख्य वक्ता जय प्रकाश चतुर्वेदी रहें।
मुख्य वक्ता जय प्रकाश चतुर्वेदी ने भाजपा के इतिहास एवं विकास के विषय पर कहा कि भाजपा का इतिहास और विकास तीन भागों में विभाजित करके समझा जा सकता है जनसंघ, भाजपा के गठन से 2014 तक और मोदी युग के रूप में। उन्होंने विस्तार से जनसंघ से लेकर अभी तक के भाजपा के व्यक्तित्व विकास, कार्यों, इतिहास और सिद्धांतों विचारों आदि को विस्तार से समझाया।

द्वितीया सत्र में अध्यक्षता रामगोपाल सोनी पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता संभाग प्रभारी मुकेश चतुर्वेदी रहे।
मुख्य वक्ता मुकेश चतुर्वेदी ने 2014 के बाद आये युगांतकारी परिवर्तन को समझाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात भारतीय राजनीति में एक महा परिवर्तन आया है वर्तमान में धर्मनिरपेक्षता पर वोट नहीं मांगे जा रहे वामपंथी विचारधारा, पश्चातवाद भारतीय राजनीति में आप प्रसांगिक हो गए हैं वर्तमान राजनीति में राष्ट्रवाद, भारतीय संस्कृति और मोदी सरकार के उद्घोष सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की ओर अग्रसर है मोदी सरकार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय विचार को जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

तृतीय सत्र में अध्यक्षता राजेंद्र गुरु पूर्व को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष एवं मुख्य वक्ता अभय प्रताप सिंह टीकमगढ़ रहे।
मुख्य वक्ता अभय प्रताप सिंह ने कहा कि जनसंघ के समय से ही पार्टी राष्ट्रीय एकता, अखंडता, राष्ट्रीय सुरक्षा, स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए मुखर रही है जनसंघ भाजपा ने कभी अपनी राष्ट्रीय नीति को परिवर्तित नहीं किया है मेक इन इंडिया एवं मेड इन इंडिया के अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत, वोकल फॉर लोकल, लोकल फॉर ग्लोबल, मेक फॉर द वर्ल्ड जैसी थीम के साथ भारत को संपूर्ण विश्व में सशक्त बनाने का कार्य किया जा रहा है।

चतुर्थ सत्र में मुख्य वक्ता प्रभु दयाल पटेल रहें
मुख्य वक्ता पटेल ने कार्य पद्धति संगठन संरचना की भूमिका को समझाते हुए बताया कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में उभरी है इसके पीछे त्रि-सूत्री कार्य की नींव, राष्ट्र सर्वोपरि का विचार सामूहिकता एवं पारस्परिकता भाव को लेकर देशव्यापी अजय और अवैध संगठन, अंगूठी कार्य पद्धति एवं अंत्योदय लक्षी विकास का सपना है।

Related posts

Leave a Comment