दमोह शहर के विभिन्न जगह से चोरी हुई मोटरसाईकिल के आरोपी गिरफ्तार

दमोह शहर के विभिन्न जगह से चोरी हुई मोटरसाईकिल के

 

आरोपी गिरफ्तार दमोह शहर में मोटरसाईकिल चोरी के अपराधों की कुछ घटनायें लगातार हुई थी समाचार पत्रों में भी इस आशय की खबरें प्रकाशित हुई है जिनके निराकरण एवं चोरी पर अंकुश लगाने व पुराने अपराधों की पतारसी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह व थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया था। निर्देशों को गंभीरता से लिया गया व दिनांक 02/12/21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ब्रिज के नीचे पथरिया फाटक दमोह पर दो लड़के चोरी की मोटरसाईकिल बिना नंबर की लिये खड़े है जो सूचना पर •पुलिस स्टाफ द्वारा दोनो व्यक्तियों से नाम, पता पूछा जिन्होंने अपना नाम सत्यम पिता कृष्णकुमार तिवारी उम्र 19 साल निवासी मागंज वार्ड 05 दमोह एवं नरेन्द्र पिता भगत विश्वकर्मा उम्र 18 साल निवासी समन्ना थाना दमोह देहात का होना बताया जिनसे पृथक-पृथक पूछताछ में गाड़ी चोरी की होना प्रतीत होने से सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनो व्यक्तियों ने अपने साथियों के साथ मोटरसाईकिल विभिन्न विभिन्न स्थानों दमोह शहर, हटा, नरसिंहगढ़ से 13 मोटरसाईकिल व समन्ना, पथरिया रोड़ दमोह से 03 सिंचाई मोटर चोरी करना स्वीकार किया।

 

स्थान जहां से चोरियां की गई :

 

1. मोटरसाईकिल चोरी, थाना कोतवाली : (A) जैन धर्मशाला असाटी वार्ड 02 दमोह

 

(B) नीलकमल गार्डन दमोह

 

2. शासकीय अस्पताल हटा से मोटरसाइकिल चोरी 3. शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नरसिंहगढ़ थाना दमोह देहात से मोटरसाईकिल चोरी

 

4. समन्ना, थाना दमोह देहात 02 सिंचाई विद्युत मोटर चोरी 5. पथरिया रोड दमोह, थाना दमोह देहात से 01 सिंचाई विद्युत मोटर चोरी

 

6. अन्य थाना क्षेत्र से 09 मोटरसाईकिल धारा 41 (1-4) जाफौ. के अंतर्गत जप्त की गई।

 

प्रकरण में जप्तशुदा मशरूका

 

1. मोटरसाईकिल कं. एन. पी. 34 एग.ई 6130 सफेद रंग की टीव्हीएस ।

 

2. मोटरसाईकिल क. एम. पी. 20 एम.बी. 8187 हीरो होण्डा स्पेलेण्डर । 3. मोटरसाईकिल कं. एम.पी. 15 एम.पी. 5868 लाल रंग की बजाज सीटी-100

 

4. मोटरसाईकिल क. एम.पी. 20 के.पी. 3360 काले रंग की हीरो होण्डा सीडी डीलक्स ।

 

5. मोटरसाईकिल कं. एम.पी. 34 एम.सी. 9086

 

6. मोटरसाईकिल कं. एम.पी. 34 एम. एच. 1433 हीरो होण्डा रपेलेण्डर कंपनी। 7. मोटरसाईकिल क. एम.पी. 34 एम. 2806 काले रंग की बजाज प्लेटिना।

 

8. मोटरसाईकिल क. एम. पी. 34 एम.ए. 7224 काले रंग की हीरो होण्डा डीलक्स। 9. टीव्हीएस स्टार बिना नंबर की चेचिस नंबर MD625CF13E1175659 एवं इंजन नंबर K1LE1007874

 

10. मोटरसाईकिल कं एमपी 34 एम. डी. 5684 हीरो सुपर स्पलेण्डर । नीले रंग की हीरो होण्डा स्पेलेण्डर एन.एक्स.जी. मोटरसाईकिल चेचिस नंबर MBLHA12EF99B02265

 

11. नंबर HA12EC99B02079

 

इंजन

 

12. एक मोटरसाईकिल आई. स्मार्ट चेचिस नंबर MBLHA12ACF9E08462 13. मोटरसाईकिल हीरो होण्डा स्पेलेण्डर चेचिस नंबर MEHAL.10ADB9A14733 इंजन नंबर HA10EHB9A16646 14. एक विद्युत सिंचाई मोटर ट्रोमेक कंपनी हरे रंग की, समन्ना थाना दमोह देहात से

 

15. एक विद्युत सिंचाई मोटर मोनो ब्लाक कंपनी हरे रंग की, समन्ना थाना दमोह देहात से

 

16. एक विद्युत सिंचाई मोटर पुरानी किल्लोस्कर कंपनी की, पथरिया रोड थाना दमोह देहात से

 

17.06 नग मास्टर चाबियां

 

जप्तशुदा मशरूका कीमती कुल करीबन 5,38,000/- (पांच लाख अड़तीस हजार रूपये मात्र)

Related posts

Leave a Comment