सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद करने से ना हिचकिचाऐं अब हमारे पास हमारा समर्थन करने के लिए अच्छा कानून है-पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार

सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद करने से ना हिचकिचाऐं

 

अब हमारे पास

 

हमारा समर्थन करने के लिए अच्छा कानून है-पुलिस अधीक्षक श्री तेनीवार

दमोह : 16 दिसंबर 2021

 

पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने नागरिकों से कहा है व्यक्तिगत जानकारी देने की कोई वाध्यता नहीं हैं, सड़क दुर्घटना के शिकार लोगों की मदद करने से हिचकिचायें नहीं, अब हमारे पास हमार समर्थन करने के लिये अच्छा कानून है। हम सभी आपराधिक एवं कानूनी दायित्व से सुरक्षित। उन्होंने बताया अब अस्पताल में वेतन या हिरासत की कोई मांग नहीं है। पुलिस जांच केवल एक ही बार वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से की जा सकती हैं।

 

राज्य सरकार द्वारा पुरस्कृत

 

कोई भी व्यक्ति जो सड़क दुर्घटना मे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को गोल्डन आवर में अस्पताल/ ट्रामा केयर सेन्टर तत्परता से पहॅुचा कर जान बचाता है तो उसे 5000 रुपये नगद राशि एवं प्रशस्ति पत्र राज्य सरकार द्वारा दिया जायगा।

Related posts

Leave a Comment