आज जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद हेतु 666 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये

 

 

आज जिला पंचायत सहित जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद हेतु

 

666 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये

दमोह : 18 दिसंबर 2021

 

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तहत प्रथम एवं द्वितीय चक्र हेतु आज जिला पंचायत सदस्य पद सहित जनपद पंचायत, सरपंच एवं पंच पद हेतु 666 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये, जिनमें जिला पंचायत सदस्य पद हेतु 24, जनपद पंचायत सदस्य हेतु 76, सरपंच पद हेतु 392 तथा पंच पद हेतु 174 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये।

 

उप जिला निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी ने बताया जिला पंचायत सदस्य पद हेतु विकासखण्ड पथरिया के वार्ड क्रमांक 05 से 01 महिला ने, जबेरा के वार्ड क्रमांक 15 से 01 महिला ने तथा दमोह के वार्ड क्रमांक 01,02 एवं 03 से 11 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 05 पुरूष एवं 06 महिला तथा बटियागढ़ वार्ड क्रमांक 12 एवं 13 से 11 नामनिर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 3 पुरूष एवं 08 महिलाओं ने अपने-अपने नामनिर्देश पत्र प्रस्तुत किया है।

 

इसी प्रकार जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु विकासखण्ड पथरिया में जनपद पंचायत सदस्य पथरिया के तहत कुल 13 वार्डो से 33 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 14 पुरूषों एवं 19 महिलायें, जबेरा के कुल 13 वार्ड से 22 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 07 पुरूष एवं 15 महिलाओं ने, दमोह के वार्ड क्रमांक 12,23,21,4,6,19,7,19,8,9 एवं 15 से 16 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 06 पुरूष एवं 10 महिलाओं ने तथा बटियागढ़ से 04 पुरूष एवं 01 महिला ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया हैं।

 

सरपंच पद हेतु पथरिया से 133 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये, , जबेरा से 84 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 44 पुरूष एवं 40 महिलायें, दमोह से 92 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 43 पुरूष एवं 49 महिलायें तथा बटियागढ़ से 83 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 42 पुरूष एवं 41 महिलायें शामिल है।

 

इसी प्रकार पंच पद हेतु पथरिया से 49 नाम निर्देश पत्र प्रस्तुत किये गये, जबेरा से 57 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 29 पुरूष एवं 28 महिलायें, दमोह से 24 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 14 पुरूष एवं 10 महिलाओं ने एवं बटियागढ़ से 44 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये जिनमें 28 पुरूष एवं 16 महिलायें शामिल है।

 

 

 

 

 

Related posts

Leave a Comment