दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस दमोह ने अवैध रूप से चाकू, देशी कट्टा माउजर एवं जिंदा कारतूस लिये पकड़ा

दो आरोपियों को कोतवाली पुलिस दमोह ने अवैध रूप से चाकू, देशी कट्टा माउजर एवं जिंदा कारतूस

लिये पकड़ा

दमोह जिले में घटित हो रही घटनाओं पर एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु बरिष्ठ अधिकारियो द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण करने एवं सूचना तंत्र को मजबूत करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो अपराध पर अकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन में टीम गठित की गई थी जो दिनाँक 01.10.22 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति अवैध रूप से हथियार लिये शहर में कोई संगीन घटना घटित करने के उद्देश्य से घूम रहे है जो जो वरष्ठि अधिकारियों को अवगत कराया गया एवं उक्त सूचना की तस्दीक कार्यवाही हेतु टीम को रवाना किया गया जो टीम द्वारा आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उनकी तलाशी ली गई जो आरोपियों के पास दो 315 बोर के देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक माउजर एवं उसके 15 जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू अवैध रूप से लिये मिले। आरोपियो से अबंध शस्त्र जप्त किये गये। एवं गिरफ्तार किया गया तथा उक्त आरोपियो के बिरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्र. 725/22 धारा 25/27, 25 (2) आर्म्स एक्ट अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियो को माननीय न्यायालय जेआर. पर पेश किया गया। गिरफ्तार आरोपी- 1. धरमदास उर्फ धरमु पिता खिलान सींग यादव उम्र 54 साल नि0 राजघाट अभाना थाना नोहटा हाल कंकाली मंदिर चौराहा दमोह

12. कमल आजाद पिता गोपाल नाहर उम्र 35 साल नि0 सिविल वार्ड नं0 2 जबलपुरनाका दमोह

नोट:- आरोपी धरमदास उर्फ धरमु पिता खिलान सींग यादव उम्र 54 साल नि0 राजघाट अभाना थाना नोहटा हाल ककाली मंदिर चौराहा दमोह पूर्व में भी हत्या का प्रयास, मारपीट, लूट, अवैध हथियार आदि अपराधों में संलिप्त रहा है। आरोपी के विरुद्ध थाना नोहटा एवं थाना कोतवाली में कई प्रकरण पंजीबद्ध है।

जप्त मशरुका

:- 1. दो देशी कट्टा 315 बोर

2. 315 बोर का एक कारतूस

3. एक माउजर

4. माउजर के 15 जिंदा कारतूस

5. एक बटनदार चाकू

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम थाना प्रभारी निरी. विजय राजपूत, उनि. आलोक तिरपुडे, आर0 564 ओमप्रकाश, आर. 221 रूपनारायण, आर0 09 नवीन, आर0 589 देवेंद्र ठाकुर, चालक आर0 06 आकाश का सराहनीय योगदान रहा

Related posts

Leave a Comment