थाना कोतवाली ने लगातार सूने घरो एवं शादियो मे चोरी कर रहे सक्रिय गैंग को दबोचा

थाना कोतवाली ने लगातार सूने घरो एवं शादियो मे चोरी कर रहे सक्रिय गैंग को दबोचा

जिला दमोह में लगातार सूने घरो में हो रही नकबजनी की घटनाओं को लेकर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी थानो मे प्रथक प्रथक टीम गठित कर चोरी की वारदात करने वाले बदमाशों की धरपकड एवं चोरी गया मशरूका जप्त करने हेतु सभी थाना प्रभारियों के निर्देशित किया गया था जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह व नगर पुलिस अधीक्षक दमोह को कार्यवाही हेतु मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित किया जाकर मामले में बदमाशों की तलाश पतारसी लगातार की जा रही थी जिस तारतम्य में दिनांक 26.11.22 को थाना प्रभारी निरीक्षक विजय राजपूत थाना कोतवाली द्वारा गठित टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार चोरी एवं नकबजनी की घटना कर रहे 1. छोटू उर्फ शुभम जाटव पिता प्रहलाद जाटव उम्र 24 साल नि. मागंज वार्ड 5 पथरिया फाटक 2. दया उर्फ दयाराम जाटव उम्र 24 साल नि. मागंज बार्ड 6 पथरिया फाटक दमोह 3 सोनू उर्फ सौरभ पिता प्रकाश कुशवाहा उम्र 22 साल निवासी सिविल वार्ड नं. 9 खजरी मुहल्ला दमोह 4 नंदू उर्फ नरेन्द्र अहिरवार पिता कुंजन अहिरवार उम्र 22 साल नि. मागंज वार्ड 1 युनिक एजेन्सी के सामने दमोह को दस्तयाब कर मामले में पूछताछ की जो उक्त गैंग के द्वारा थाना कोतवाली के 1. अप.क्र. 319/22 धारा 457,380 ताहि, 2. अप.क्र. 462/22 धारा 457,380 ताहि. 3. अप.क्र. 653/22 धारा 457, 380 ताहि मे पंजीबद्ध अपराधो मे सूने मकान एवं शादी कार्यक्रमो मे की गई चोरी के संबंध खुलासा किया जो उक्त लड़को से मामले मे सूने घरो एवं शादी विवाह कार्यक्रमो मे चोरी किया गया मशरूका सोने की अंगुठी -05 नग सोने की झुमकी 02 जोडी 04 नग, सोने की मंगलसूत्र 02 नग, सोने की लोग 03 नग, चाँदी की पायल 8 जोडी, चाँदी की बिछिया 05 जोडी, चाँदी की चेन 01. चाँदी के सिक्के 04 चाँदी का कडडोरा 04 बच्चो के कंगन (चांदी )-01 नग कुल कीमती 237700 रुपये जप्त किये गये है आरोपी गणो की गिरफ्तारी की जाकर न्यायालय के समक्ष प्रश्तुत किया गया है।

विशेष भूमिका- उक्त कार्यावाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक विजय राजपूत, उप निरीक्षक रोहित द्विवेदी, उप निरीक्षक डी पी दुबे, उपनिरीक्षक आलोक तिरपुडे सहायक उप निरी अल्जार सिंह, प्र आर हीरालाल, प्र आर अनिल गौतम, आर 228, नरेन्द्र 06 आकाश 09 नवीन 589 देवेन्द्र, आर 565 भूपेन्द्र, आ 564 ओम प्रकाश आर. 767 जितेन्द्र आर 541 रामकुमार

Related posts

Leave a Comment