सूने घरो मे सेंध लगाकर चोरी करने वाले सातिर चोर कोतवाली पुलिस की गिरफ्त मे किया लाखो का माल बरामद

सूने घरो मे सेंध लगाकर चोरी करने वाले सातिर चोर कोतवाली पुलिस की

गिरफ्त मे किया लाखो का माल बरामद

घटना का संक्षिप्त विवरण:- थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली को निर्देशित किया गया । जो श्रीमान अति0 पुलिस अधीक महोदय दमोह एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा पृथक से टीम गठित कर उपनिरी. रोहित द्विवेदी, आर. देवेन्द्र, आरक्षक नवीन आरक्षक वेन्द्र आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक आकाश को चोरी की वारदात घटित करने वाले आरोपियों की तलाश हेतु लगाया गया था जो घटना स्थल से प्राप्त वैज्ञानिक साक्ष्यों एवं मुखबिर सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस के द्वारा आरोपी कोमल पिता फागू लाल वंशकार एवं आरोपी सूरज वंशकार पिता राम वंशकार से सूने घर में सेंध लगाकर चोरी किये गये सोने चाँदी के आभूषण कुल कीमती 275000 रूपये जब्त किये गये आरोपीगणों को विस्त्रत पूछताछ के पश्चात माननीय न्यायालय दमोह पेश किया जायेगा

नमः आरोपी 1. कोमल वंशकार पिता फागू वंशकार उम्र 33 साल निवासी कैदी की तलैया सिविल वार्ड 03

102. सूरज वंशकार पिता राम उर्फ राजाराम वंशकार उम्र 33 साल निवासी कैदी की तलैया सिविल वार्ड 03

ओह

का सोने का मंगलसूत्र -01, सोने की पानचाली- 01, सोने की मनचली -01, सोने का मंगलसूत्र ट -01, सोने का हार -02, सोने की अंगूठी – 12 कान के टॉप्स – 02, कान का झाला -02 सोने की चूडी – 04, सोने की बेदी -02, चाँदी की कर्धन – 02, चाँदी की पायल -06 चाँदी की विछिया -07 संतान शमी की चाँदी की चुडियी -11 चाँदी के सिक्के -14, बच्चे की सोने की लाकेट -01, बच्चे की सोने की अमुची -01 बच्चे की सोने की ईयरिंग -02 बच्चे की चाँदी की पायल -04 चाँदी की हाथ – 05 आभूष मी करीबन 275000 रूपये के ।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम- थाना प्रभारी कोतवाली निरी0 विजय

राजपत, रोहित द्विवेदी, उनि विनय मिश्रा, प्रधान आरक्षक राकेश आठ्या, प्रधान आरक्षक सौरभ देवेन्द्र आरक्षक नवीन आरक्षक योगेन्द्र आरक्षक ओम प्रकाश, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक आकाश

Related posts

Leave a Comment