थाना दमोह देहात पुलिस द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 10 हजार रुपये निकालने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना दमोह देहात पुलिस द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 10 हजार रुपये निकालने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

विवरण- दिनांक 27.03.2023 को प्रार्थी धर्मेन्द्र पिता ननेलाल प्रजापति उम्र 41 साल निवासी राजनगर ने एक लिखित आवेदन पत्र पेश किया कि मो.सा. क्र एमपी 34 एमएल 2047 के चालक द्वारा आवेदक के घर आकर आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर धोखाधड़ी कर आवेदक के बैंक खाते से 10000 रुपये निकाल लिये है जो आवेदक की रिपोर्ट पर मो.सा. क्र एमपी 34 एमएल 2047 के चालक के विरुद्ध अपराध क्र 154/2023 धारा 420 ता. हि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह के मार्गदर्शन में प्रकरण की विवेचना के दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुलिस को आरोपी की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर अमल करते हुये देहात थाना पुलिस द्वारा मो.सा. क्र. एमपी 34 एमएल 2047 के चालक की तलाश पतारसी की गई। जो वाहन आरोपी प्रदीप दुबे पिता ब्रजलाल दुबे निवासी कनकतला थाना हटा के नाम पर पंजीबद्ध होना पाया गया, तत्पश्चात श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में दमोह देहात थाना पुलिस एवं हटा थाना पुलिस के संयुक्त प्रयास में आरोपी को दस्तयाब किया गया। आरोपी प्रदीप दुबे पिता बृजलाल दुबे उम्र 37 वर्ष निवासी कनकतला थाना हटा से घटना के संबंध में पूंछताछ की जिसने घटना दिनांक को जुर्म घटित करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से आवेदक के बैंक खाते से निकाले गए 10 हजार रुपये घटना में प्रयुक्त 02 डिवाइस ( फिंगर प्रिंट मशीन ) एक मो.सा. क्र एमपी 34 एमएल 2047 जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया।

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी- आरोपी को गिरफ्तार करने में उनि अमित मिश्रा थाना प्रभारी दमोह देहात, उनि आर ए पाण्डेय चौकी प्रभारी जबलपुरनाका उनि कादर खान, प्रआर 762 दीपक ठाकुर, आर. 181 राकेश दहायत, आर 474 संदीप दीक्षित थाना दमोह देहात एवं थाना हटा से उनि शेख समीम एवं आरक्षक नीरज पुलिस स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

गिरफ्तार आरोपी का नाम-

01. प्रदीप दुबे पिता बृजलाल दुबे उम्र 37 वर्ष निवासी कनकतला थाना हटा जिला दमोह

तरीका-ए वारदात

आवेदक का आयुष्मान कार्ड बनाने के नाम पर आधार कार्ड नंबर लेकर फिंगर प्रिंट मशीन में फिंगर प्रिंट लेकर धोकाधड़ी कर आवेदक के बैंक खाते से 10000 रुपये निकालना ।

प्रकरण में जप्तशुदा सामग्री-

आवेदक के बैंक खाते से निकाले गए 10 हजार रुपये

घटना में प्रयुक्त 02 डिवाइस (फिंगर प्रिंट मशीन ), एक मोबाईल एक मो.सा. क्र एमपी 34 एमएल 2047

Related posts

Leave a Comment