दमोह कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही शहर में अवैध पिस्टल लेकर घूमते हुए दो आरोपियो को धर दबोचा

दमोह कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही शहर में अवैध पिस्टल लेकर घूमते हुए दो आरोपियो को धर दबोचा

घटना का संक्षिप्त विवरण श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह श्री राकेश सिंह द्वारा शहर मे घटित हो रहे अपराधों के नियंत्रण हेतु सतत निगरानी रखने एवं आरोपीगणों की धरपकड़ कर कार्यवाही करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जो श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिवकुमार सिंह दमोह श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय दमोह भावना दांगी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर व मुखबिर तंत्र मामूर कर लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो पर निगाह रखी जा रही थी जो दोरान भ्रमण के मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी संदीप पटेल व उसके साथ एक अन्य व्यक्ति के द्वारा अवैध हथियार लेकर घूमने की सूचना मिली जिस पर थाना पुलिस ने तत्काल दबिश कार्यवाही करते हुए आरोपी संदीप पटेल व एक अन्य साथी परमसुख रैकवार को सीताबावली के पास मय मोटरसाइकिल के पकड़ा जिनकी तलाशी लेने पर दोनो आरोपीगणों के पास 02 नग देशी पिस्टल व जिन्दा कारतूस मिले आरोपीगणों पर 25/27 आर्म्स एक्ट के पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार किया है। आरोपी संदीप पटेल पूर्व से आदतन अपराधी रहा है जिस पर मारपीट एवं आयुध अधिनियम के तहत पूर्व से भी मामले पंजीबद्ध है।

नाम पता आरोपी-01. संदीप पटेल पिता रामदास पटेल उम्र 35 साल निवासी मागंज वार्ड 04 दमोह

02. परमसुख रैकवार पिता रामदीन रैकवार निवासी मागंज वार्ड 04 दमोह जप्त मशरूका – 02 नग देशी पिस्टल, 02 नग जिन्दा कारतूस कीमती 20000 रुपये मोटरसाइकिल क्रमांक एम पी 34 एम के 4666 कीमती 20000 रुपये

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के नाम- थाना प्रभारी कोतवाली निरी. विजय राजपूत, उप निरी. रोहित द्विवेदी, सउनि साहब सिंह, प्र. आर. कलीम, आरक्षक नवीन आरक्षक मनोज पाण्डेय, आरक्षक देशराज, आरक्षक कृष्णकुमार, आरक्षक नरेन्द्र, आरक्षक रूपनारायण, महिला आरक्षक साक्षी, महिला आरक्षक शिखा

Related posts

Leave a Comment