थाना कोतवाली ने गौ वंश वध करने के उद्देश्य से गाय को ले जा रहे एवं डराने के उद्देश्य से हथगोला लिये पूर्व से जिला बदर आरोपी को मय हथगोले के किया गिरफ्तार

थाना कोतवाली पुलिस गौवंश वध रोकथाम मे सक्रिय, थाना कोतवाली ने गौ वंश वध करने के उद्देश्य से गाय को ले जा रहे एवं डराने के उद्देश्य से हथगोला लिये पूर्व से जिला बदर आरोपी को मय हथगोले के किया गिरफ्तार, गौवंश अधिनियम एवं विस्फोटक पदार्थ

अधिनियम एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी

पुलिस अधीक्षक  दमोह द्वारा गौवंश संरक्षण एवं गौवंश वध रोकथाम हेतु लगातार दबिश एवं कार्यवाही हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया था जो इसी तारतम्य थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत द्वारा  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह एव नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में दिनांक 30.12.23 को कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की सीतावावली मे एक व्यक्ति एक गाय को रस्सी बांध कर काटने के उद्देश्य से ले जा रहा है जो कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये मरघटा के आंगे कच्ची सैर सीतावावली दमोह मे आरोपी हाथ मे थैला लिये एवं गाय को क्रूरता पूर्वक रस्सी से मारते हुये ले जाते मिलने पर आरोपी को पकडाकर थैला चैक किया जो थैले मे हथगोला लिये मिला आरोपी से नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राजाबाबू उर्फ उसमान पिता अय्यूब खान (कुरैशी) उम्र 21 साल निवासी नूरी नगर दमोह का होना बताया आरोपी ने बताया कि गाय को काटने के लिये ले जा रहा था, रोकने वाले मिलते है उनको डराने के लिये हथगोला साथ मे लिये था आरोपी राजाबाबू उर्फ उस्मान पूर्व से जिला बदर था जो आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी के विरूद्ध गौवंश, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, राज्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओ के तहत कार्यवाही की गयी।

जप्तसुदा मशरूका – एक गाय एवं एक हथगोला

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम – थाना प्रभारी कोतवाली विजय राजपूत, सउनि. गोबिन्द सिह, सउनि. रघुराज सिह प्र. आर. 431 भगवत आरक्षक देशराज सिह, कृष्णकुमार सिह, शुभम, आकाश, गनपत, धर्मेन्द्र, भूपेन्द्र, उदयभान, ललित, सुमित महिला आरक्षक संगीता, नेहा, रेशू

Related posts

Leave a Comment