खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा पथरिया नगर में रजवांस रोड स्थित विभिन्न किराना दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण , सूजी एवं सफेद तिल के लिए गए नमूनें, गुणवत्ता जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए नमूनें

खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग द्वारा पथरिया नगर में रजवांस रोड स्थित विभिन्न किराना दुकानों का किया गया औचक निरीक्षण , सूजी एवं सफेद तिल के लिए गए नमूनें, गुणवत्ता जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजे गए नमूनें

 

कलेक्टर दमोह सुधीर कुमार कोचर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत डी.ओ. खाद्य सुरक्षा प्रशासन राकेश अहिरवाल के मार्गदर्शन में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा अधिकारी माधवी बुधौलिया ने निरीक्षण कार्यवाही करते हुए पथरिया के रजवांस रोड वार्ड नंबर 1 स्थित नंदकिशोर किराना भंडार से सूजी एवं सफेद तिल के नमूनें जांच हेतु लिए गए, जिनको गुणवत्ता जांच हेतु राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है। उक्त नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। परिसर में मौके पर फूड पंजीयन की प्रति स्पष्ट रूप से प्रदर्शित नहीं पाई गई। किराना दुकान संचालक को मौके पर पेस्ट कंट्रोल प्रबंधन सर्टिफिकेट बनवाने एवं फोस्टैक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट प्राप्त के निर्देश दिए गए।नगर पालिका के सामने में रोड पर मकान में चल रहे रेनोवेशन कार्य के दौरान कचरा डला पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध 5000 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई

 

 

 

            आज प्रातः काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी के निरीक्षण दौरान नगर पालिका के सामने में रोड पर मकान में चल रहे रेनोवेशन कार्य के दौरान कचरा डला पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध 5000 रुपये की चालानी कार्यवाही की गई।

 

            इस सबंध में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने बताया इस तरह की कार्यवाहियाँ आगे भी जारी रहेगी।

Related posts

Leave a Comment