दमोह । मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिला दमोह ब्लॉक पटेरा JSK मझगुवां पतोल संकुल केंद्र लुहारी में स्थित स्कूल शासकीय प्राथमिक शाला रसोटा में एफएलएन मेले का आयोजन किया गया। मेले के दौरान प्राथमिक शाला के बच्चों से विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से उनकी बौद्धिक दक्षता का आंकलन किया गया। आयोजन में अतिथि के रूप में श्री ए. के सिंह प्रशिक्षण प्रभारी डाइट हटा, श्री विजय बहादुर सिंह व्याख्याता डाइट हटा, श्री माधव पटेल राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित के द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर इस मेले का शुभारंभ किया गया। मेले के शुभारंभ के साथ ही विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से कक्षा 1-2 के बच्चों से न केवल जानकारी ली गई, बल्कि उनकी बौद्धिक दक्षता को मापा गया। इस दौरान स्कूल के बच्चों ने अपनी बौद्धिक क्षमता का प्रदर्शन किया। मेले में महिलाओं/पालकों ने बढ़ चढ़कर सहयोग और अपनी उपस्थित दी।शाला परिवार और अतिथियों के द्वारा बच्चों को शील्ड, मेडल,कलर किट ,पेन ,पेंसिल और टॉफियां देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।आयोजन के दौरान प्रधान अध्यापक श्री महेश प्रसाद गर्ग, श्री रामकिशोर प्रजापति का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन मेले की आयोजनकर्ता श्रीमती वर्षा द्विवेदी और श्री गजेंद्र कुमार साहू ने किया।