दिनांक 11/01/25 को थाना प्रभारी हिंडोरिया को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चिन्नू खान के घर के पास खाली मैदान वार्ड 08 हिण्डोरिया में एक स्लेटी रंग की कार में अवैध शराब की पेटियां रखीं हैं एवं कार में से चिन्नू खान तथा इकबाल खान अवैध शराब की पेटी खाली कर रहे हैं। हमराह बल के साथ मौके पर जा कर देखा तो चिन्नू खान के घर के पास खाली मैदान में एक स्लेटी रंग की कार खड़ी थी एवं कार के पास इकबाल खान तथा चिन्नू खान कार में से अवैध शराब की पेटी निकाल रहे थे। जो पुलिस को देखकर इकबाल खान तथा चिन्नू खान अपने घर तरफ भागे। जिन्हें पकड़ने का असफल प्रयास किया गया। जो नहीं मिले जो समक्ष गवाहान तथा साक्षी ओमिनी कार को चैक किया गया जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 20 BA 1163 अंकित था। कार के अंदर कागज के कार्टून की पेटियां रखी हुई थी। जो समक्ष गवाहानों के ओमिनी कार में रखीं पेटियों को खोलकर चैक किया गया।कार में कुल 30 पेटी अवैध लाल मसाला शराब की रखी हुई थीं। प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव शीलबंद शराब रखी हुई थी। जो कुल शराब 270 लीटर कीमती 150000 रुपये की रखी हुई थी। उक्त दोनों आरोपियों चिन्नू खान तथा इकबाल खान का कृत्य अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत दण्डनीय पाये जाने से मौके पर घटना स्थल से 30 पेटी शराब कीमती 150000 रुपये तथा स्लेटी रंग की ओमिनी कार क्र. MP 20 BA 1163 कीमती 1 लाख रुपये कुल मसरूका कीमती 250000 रुपये जप्ती कर कब्जा पुलिस लिया गया।
उक्त दोनों फरार आरोपी चिन्न खान तथा इकबाल खान की तलाश घर पर की गई जो नहीं मिले। बाद थाना आकर अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।