गजानन टेकरी पर 17 जनवरी को लगेगा तेल गणेश मेला
दमोह – स्थानीय गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर परिसर में प्रतिवर्ष गणेश चतुर्थी के अवसर पर तिल गणेश मेला का आयोजन किया जाता है इस बार गणेश चतुर्थी 17 जनवरी 2025 के शुभ अवसर पर दमोह की गजानन टेकरी पर विशाल तिल गणेश मेला का आयोजन किया जाएगा।
गजानन टेकरी मेला आयोजन समिति के व्यवस्थापक दिलीप चौरसिया व युवा सकल सकल हिन्दू समाज के जिला अध्यक्ष मोंटी रैकवार ने बताया कि गजानन टेकरी संतोषी माता मंदिर पर प्रतिवर्ष प्राचीन तिल गणेश मेला का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 17 जनवरी 2025 को गजानन टेकरी पर प्राचीन तिल गणेश मेला का आयोजन सुबह 9 बजे विधिवत पूजन अर्चन कर किया जाएगा। मेला आयोजन समिति द्वारा समस्त धर्म प्रेमियों से तिल गणेश मेला में पहुंचने की अपील की गई है।
गजानन टेकरी मेला स्थल का जिला प्रशासन ने लिया जायजा
