राष्ट्रीय बलिका दिवस के अवसर पर डाक विभाग ने शुरु किया “बेटियां छुएंगी आसमान सुकन्या

राष्ट्रीय बलिका दिवस के अवसर पर डाक विभाग ने शुरु किया “बेटियां छुएंगी आसमान सुकन्या

 

समृद्धि अभियान”

स्थानीय प्रधान डाकघर दमोह में डाक विभाग के द्वारा राष्ट्रीय बलिका दिवस के अवसर पर कलेक्टर दमोह सुधीर कोचर के मार्गदर्शन में डाक विभाग एंव महिला एंव बाल विकास का सयुंक्त अभियान “बेटियां छुएंगी आसमान सुकन्या समृद्धि अभियान” का शुभारंभ मुख्य अतिथि दमोह विधायक जयंत मलैया एवं विशिष्ट अतिथि डा. सुधा मलैया कुलाधिपति एकलव्य यूनिर्वसिटी दमोह की उपस्थिति में किया गया। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दमोह जयवंत सिंह वर्मा, सागर संभाग सागर से पधारे सहायक डाक अधीक्षक, विनय श्रीवास्तव प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।

 

इस अभियान के माध्यम से दमोह जिले की 0 से 10 वर्ष तक की प्रत्येक बेटी का सुकन्या समृद्धि खाता लाभ दिलाने का लक्ष्य रखा गया है, आज के कार्यक्रम में अभियान की पृष्ठभूमि एवं आवश्यकता को समझाते हुये इस अभियान के प्रणेता सहायक अधीक्षक डाकघर सागर संभाग सागर द्वारा बताया गया कि हमारे प्रधानमंत्री जी का सपना है आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का इसके लिये समाज में बेटियों के भविष्य को समृद्ध बनाने में सुकन्या समृद्धि खाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है एंव स्वालम्बन की भावना को बढावा देता है। साथ में उन्होने के कहा कि देश में 18 दिन बेटी की माता के रुप में पूजा की जाती है उस देश में बेटियों को बचाने के लिये आंदोलन चलाने पडते है यह सोचनीय है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दमोह विधायक जयंत मलैया ने कहा गया कि आज के भारत में बेटियों को चाहने वाले लोगों के परिवारों की संख्या अधिक हो गयी है, समाज बदल रहा है, और सुकन्या जैसी योजनायें समाज में बेटियों की स्थिति को नई उचाइंया देने का काम करेगी, उन्होने दमोह वासियों से अपील की हर एक बेटी सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाये।

कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डा. सुधा मलैया द्वारा सभी से अपील की गयी कि सभी महिलाओं को अपने परिवार एंव बच्चों के हित में निर्णय लेना आना चाहिये एवं भारत की संस्कृति एवं पंरपरा के अनुरुप बच्चों की परिवरिश की जानी चाहिये उन्हाने कहा कि अगर हर एक महिला बेटियों की स्थिति को सुधारने का काम करेगी तो समाज मजबूत होगा, उन्होने डाक विभाग के बेटियां छुएंगी आसमान, अभियान के लिये पूरे जिले वासियों से अपील की, कि पूरे दमोह जिले को सम्पर्ण सुकन्या जिला बनाने के लिये आगें आये।

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री जयवंत सिंह वर्मा द्वारा उद्बोधन में महिला बाल विभाग एंव डाक विभाग के सयुंक्त अभियान से दमोह जिले को सम्पूर्ण सुकन्या जिला बनाया जायेगा जिसमें मार्च 2025 तक 50000 से अधिक बच्चियों के सुकन्या समृद्धि खाते खोले जायेगें।

कार्यक्रम में जिले के बडी संख्या में आंगनवाडी कार्यकर्ता, गणमान्य नागरिक, डाक विभाग के कर्मयोगी एवं उपसंभागीय डाक निरीक्षक दमोह दक्षिण उपसंभाग श्री राजेन्द्र प्रजापति, आईपीपीबी मैनेजर दमोह श्री लक्ष्मी नारायण पाल, पोस्ट मास्टर दमोह श्री शैलेन्द्र प्रजापति, प्रधान डाकघर दमोह में कार्यरत कर्मयोगी श्री रविशंकर मिश्रा, श्री अमित नामदेव, अमित पटेल, अजय अहिरवार, सिस्टम मैनेजर दमोह कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment