समाज सेवा के क्षेत्र में काम करने वाली संस्था संकल्प समाजसेवी संस्था द्वारा यू तो विभिन्न आयोजन किए जाते हैं खासतौर पर बाल विवाह मुक्त जिला बनाने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में दमोह के उत्कृष्ट विद्यालय के पास मौजूद बालिका छात्रावास में राष्ट्रीय बालिका दिवस पर एक संगोष्ठी और कार्यशाला का आयोजन किया गया इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने बाल विवाह सहित विभिन्न मुद्दों पर अपने गंभीर विचार रखें । संकल्प समाज सेवी संस्था के समन्वयक देवेंद्र दुबे द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाज से भी खुशबू तिवारी,विश्वकर्मा पंचायत के अध्यक्ष एकता विश्वकर्मा,भाजपा नेत्री संगीता श्रीधर,आईसेक्ट कंप्यूटर की संचालक रश्मि वर्मा,यूनिसेफ पधारे वीरेंद्र और पत्रकार मनीष सोनी ने यहां पर अपने-अपने उद्बोधन दिए। राष्ट्रीय बालिका दिवस पर आयोजित की गई कार्यशाला में छात्राओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब भी उपस्थित अतिथियों द्वारा दिए गए इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बालिका छात्रावास के संचालक राजलक्ष्मी पाराशर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई संकल्प समाजसेवी संस्था के देवेंद्र दुबे और दीक्षा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया संकल्प समाजसेवी संस्था विभिन्न आयोजनों के माध्यम से दमोह जिले को बाल विवाह मुक्त बनाने के लिए प्रयासरत है। महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त रूप से विभिन्न प्रकार की कार्यशालाएं उनके द्वारा आयोजित की जा रही है उसी क्रम में दमोह के बालिका छात्रावास में यह वृहद मंचीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।