1लाख 80हजार रू.का अवैध गांजा जब्त ,चौकी सागर नाका पुलिस द्वारा अवैध गांजे पर बड़ी कार्यवाही।*

1लाख 80हजार रू.का अवैध गांजा जब्त ,

 दमोह पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी हैं, चौकी प्रभारी सागर नाका को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति ग्राम हिरदेपुर में सचदेव नर्सरी रोड पर बनी पुलिया के पास एक काले रंग के बैग में संदिग्ध मादक पदार्थ बेचने या कहीं ले जाने की फिराक में खड़ा है।

 

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा चौकी प्रभारी ने सउनि. अकरम खान के नेतृत्व में टीम गठित कर विधिवत कार्यवाही पूर्ण कर संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा।पूछताछ करने पर संदेही ने अपना नाम अमित कुमार पिता कमलाशंकर सिंह उम्र 34 साल नि. पीरखां मोहल्ला ग्राम व थाना कछवां जिला मिर्जापुर (उ.प्र.) बताया जिसका विधिसम्मत तलाशी जामा लेने पर उसके कब्जे से दो पैकेट मे मात्रा 6.008 किग्रा का अवैध गांजा कीमती लगभग एक लाख अस्सी हजार रूपए पाया गया।आरोपी के विरूद्ध थाना दमोह देहात मे अपराध क्र. 71/25 NDPS एक्ट की सुसंगत धाराओं में दर्ज कर विवेचना में लिया गया,

Related posts

Leave a Comment