84 परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारंभहै

  कक्षा 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारंभ होकर 25 मार्च तक चलेंगी, इसके लिए प्रशासनिक व्यवस्थाएं मंडल के अनुरूप की गई है। सभी 84 परीक्षा केन्द्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है और यहां पर एक कंट्रोल रूम नं.07812-299295 बनाया गया है, ताकि वहां की चल रहीं गतिविधियों की पल-पल की जानकारी हमें मिल सके और किसी प्रकार की अवांछनीय गतिविधि को रोका जा सके। परीक्षा में लगे हुए सभी स्तर के अधिकारियों का दो-दो बार परीक्षण कराया है। सभी को परिचय पत्र दिये गये है उसी परिचय पत्र के माध्यम से ही प्रवेश कर सकते हैं। उन्होंने कहा 21 और 22 फरवरी को जो सामग्री वितरण होनी है उसकी तैयारी चुनाव के पैटर्न पर की गई है, ताकि बहुत व्यवस्थित रूप से केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष को सामग्री वितरण की जा सके। इस आशय की जानकारी कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने आज मीडियाजनों से चर्चा करते हुये दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौजूद थे।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा नकल और अवांछनीय सामग्री रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं, इस तरह की सोशल मीडिया साईड पर और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। केंद्र के 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंध लागू रहेगा, यहां पर एक विशेष पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे, 100 मीटर के अंदर केवल परीक्षा देने वाले, परीक्षा लेने वाले और परीक्षा का पर्यवेक्षण करने वाले ही जा सकते हैं। सभी परीक्षा केंन्द्रो का उच्च अधिकारियों से निरीक्षण करवाया गया है, वहां जो कमियां पाई गई थी उनको दूर करवाया गया है, ताकि परीक्षाएं बहुत व्यवस्थित तरीके से संपन्न हो।

            कलेक्टर श्री कोचर ने कहा पुलिस थानों में प्रश्न पत्र रखने की व्यवस्था से लेकर के सारी व्यवस्थाओं पर सभी स्टेट होल्डर डिपार्टमेंट के साथ मीटिंग्स हो गई है, बिजली विभाग के साथ चर्चा करके कहीं पर भी बिजली की व्यवस्था बाधित न हो इसकी व्यवस्था की गई है, साथ में एम्बुलेंस और नर्स को संबंधित परीक्षा केन्द्रों के साथ अलाईन कर दिया है, ताकि यदि किसी की तबीयत बिगड़ी है तो तत्काल उसे स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। इस प्रकार से कुल मिलाकर सारी तैयारियां करने का प्रयास किया है।

          कलेक्टर श्री कोचर ने कहा परीक्षा केन्द्रों के हर कमरे में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिस कमरे में परीक्षा होना है, इसके अलावा प्राचार्य कक्ष में और बाहर भी लगवाए गए है, इससे पूरे केंद्र की निगरानी सेंट्रलाइज तरीके से हो सकेगी। उन्होंने कहा नकल रोकने के लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर में, जो परीक्षा से संबंधित नहीं है उनका आना पूरी तरह से वर्जित है, विद्यार्थी कॉपी, किताब फोन या कोई भी सामग्री लेकर के आते हैं, वह सभी 100 मीटर के दायरे से बाहर रहेगी। जो अधिकारी-कर्मचारी परीक्षा में लगे हैं वह भी मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं कर सकते हैं, केंद्र में जो अधिकारी-कर्मचारी मोबाइल फोन उपयोग करते हैं उन सभी को केंद्र अध्यक्ष द्वारा लेकर के एक अलमारी में सील बंद रखा जाएगा। परीक्षा पूर्ण होने के बाद ही वह मोबाइल फोन वितरित किए जाएंगे। इस प्रकार से व्यवस्थाएं पूरी की है, ताकि कोई भी बाहर का व्यक्ति अंदर ना आ सके, किसी भी प्रकार से नकल ना हो सके और जिन लोगों को ड्यूटी पर लगाया गया है, यह देखा गया है कि जो केंद्र अध्यक्ष और सहायक केंद्र अध्यक्ष हैं, पिछली बार उन्होंने उस केंद्र में ड्यूटी नहीं की हो, उन्हीं को लगाया गया है, ताकि ऐसा नहीं हो कि एक ही व्यक्ति की हर साल एक ही केंद्र में ड्यूटी लगाई गई हो यह सुनिश्चित किया गया है।

            उन्होंने कहा परीक्षा के समय में विद्यार्थियों के लिए बहुत जरूरी होता है कि वे पूरी तन्मयता से पढ़ाई कर सके और अपना पूरा ध्यान पढ़ाई पर लगाये। इसके लिए यह आवश्यक है कि किसी भी प्रकार का आस-पास शोर ना हो, जो पढ़ाई में व्यवधान डालें, इसको सुनिश्चित करने के लिए कोलाहल नियंत्रण अधिनियम के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। दिन के समय में निर्धारित डेसीमल है, उससे ज्यादा ध्वनि नहीं बजाई जा सकती है, रात को 10 बजे के बाद पूरी तरह से प्रतिबंध है। उन्होंने कहा जो लोग प्रतिबंध का उल्लंघन कर रहे हैं, चाहे वह डीजे संचालक हो या अन्य हो सभी पर कार्यवाही की जा रही हैं। हमने एफआईआर करने और जप्‍ती करने की कार्रवाई भी की है। विद्यार्थियों की परीक्षा को देखते हुए प्रतिबंधात्मक आदेशों का सभी पालन किया जायेगा। दिन के समय में क्या व्यवस्थाएं रहेगी उसके संबंध में भी स्पष्टीकरण जारी किये जा रहे हैं ताकि सभी को फिर से एक बार सूचना हो जाए और परीक्षाओं की अवधि में विद्यार्थियों को तैयारी में किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।

            इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से प्रारंभ होगी इसमें सूचना अनुसार 08 परीक्षा केंद्र संवेदनशील और 05 परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील है, 13 परीक्षा केंद्र पर विशेष पुलिस व्यवस्था लगाई जाएगी, इन परीक्षा केन्द्रों में संभावना व्यक्त की जा रही है की कोई मिस लीड हो सकता है या किसी प्रकार की गंभीर स्थिति बन सकती है, इस हेतु विशेष पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। सामान्य केन्द्रों पर दो गार्ड और एक टीम का गार्ड संवेदनशीन और अति संवेदनशील केन्द्रों पर लगाए जाएंगे।

            उन्होंने कहा एक हिदायत दी गई है कि अपने क्षेत्रों में पूर्व में इस प्रकार की यदि कोई प्रकरण बने हैं जो परीक्षा में व्यवधान डालते हैं, जो परीक्षा व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं उनके ऊपर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही पहले से कर ली जाए। इसमें विशेष रूप से बटियागढ़, जबेरा, इमलिया घाट, बनवार, पटेरा, मढ़ियादो थाने के क्षेत्र हैं, अतिसंवेदनशील शहर में दमोह, बटियागढ़ और बनवार चौकी के विद्यालय अति संवेदनशील विद्यालय में आते हैं, इन सभी थानों को विशेष रूप से पत्र लिखकर थाना प्रभारी की उपस्थिति में परीक्षा सुनिश्चित की जाएगी। पेपर ले जाने से लेकर परीक्षा संपन्न होने तक पुलिस वहां पर मुस्तैद रहेगी, जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना उत्पन्न ना हो।

            उन्होंने कहा विद्यार्थियों के आवागमन पर विद्यालय में प्रवेश और विद्यालय से निकासी व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने के लिए विद्यालय में बात की गई है, केंद्र पर जो भीड़ लगती है वहां पर भी पुलिस बल उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा परीक्षाएं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई जायेंगी।

Related posts

Leave a Comment