ज्वालामाई चौराहा से जायसवाल क्वार्टर (शिवाजी स्कूल) को जोड़ने वाला फ्लाई ओव्हर, एलीवेटेड कॉरीडोर के निर्माण कार्य हेतु कलेक्टर श्री कोचर ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र

ज्वालामाई चौराहा से जायसवाल क्वार्टर (शिवाजी स्कूल) को जोड़ने वाला

 

फ्लाई ओव्हर, एलीवेटेड कॉरीडोर के निर्माण कार्य हेतु

 

कलेक्टर श्री कोचर ने मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग को लिखा पत्र

प्रस्तावित लागत 2265.125 लाख रूपये

 

 

 

दमोह शहर में पुराना थाना टॉकीज चौराहा से ज्वालामाई चौराहा तक के मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक रहने से यातायात में काफी असुविधा होने से दमोह नगर विकास समिति के प्राप्त सुझाव पर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने प्रस्तावित लागत 2265.125 लाख रूपये से जिले के दमोह शहर में ज्वालामाई चौराहा से जायसवाल क्वार्टर (शिवाजी स्कूल) को जोड़ने वाला फ्लाईओव्हर/एलीवेटेड कॉरीडोर का निर्माण कार्य (पहुंचमार्ग एवं सुरक्षा कार्य सहित) के लिये मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण परिक्षेत्र निर्माण भवन भोपाल को पत्र लिखा है।

 

कलेक्टर श्री कोचर द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि दमोह शहर में कीर्ति स्तंभ से पुराना थाना होकर बांदकपुर जाने के लिये मार्ग संकीर्ण (चौड़ाई 10.00 मी. से 12.00 मी.) होने से आये दिन यातायात अवरूद्ध की स्थिति निर्मित होती है। इसी मार्ग पर विशाल मेगा मार्ट और अन्य शैक्षणिक संस्थाएं होने से ज्वालामाई चौराहा से टॉकीज तक त्यौहार, उत्सव के समय जाम की स्थिति बनी रहती है। मार्ग के दोनों ओर पक्के मकान और आवासीय क्षेत्र होने से चौड़ीकरण कराना संभव नहीं है। टॉकीज चौराहा से ज्वालामाई चौराहा तक के मार्ग पर यातायात का दबाव काफी अधिक रहता है।

 

दमोह नगर विकास हेतु प्राप्त सुझाव में ज्वालामाई चौराहा से जायसवाल क्वार्टर, शिवाजी स्कूल के पास तक फ्लाई ओवर, एलीवेटेड कॉरीडोर पुरैना तालाब में से होकर बनाया जाना यातायात कम करने के लिये महत्वपूर्ण बायपास होगा। इसके बन जाने से शिवाजी स्कूल से मेगा मार्ट, पुराना थाना ज्वालामाई चौराहा तक वन-वे मार्ग हो जावेगा और यातायात की समस्या का हल होगा। शहरवासियों के लिए तालाब में एलीवेटेड कॉरीडोर मिल जायेगा।

Related posts

Leave a Comment