आगामी त्यौहारों के दौरान ज़िले में शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु आज दिनांक 12/03/25 को दमोह पुलिस द्वारा शहर के महाराणा प्रताप विद्यालय मैदान में बलवा ड्रिल का आयोजन किया जाकर अपनी तैयारियों को पुख्ता किया गया।
संपूर्ण मॉक ड्रिल श्रुत कीर्ति सोमवंशी पुलिस अधीक्षक दमोह के समक्ष एवं उनके निर्देशन में संपन्न किया गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह, नगर पुलिस अधीक्षक दमोह, रक्षित निरीक्षक दमोह ,प्रभारी थाना यातायात दमोह एवं ज़िले के समस्त थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मार्गदर्शक एवं सहभागी रहे।
मॉक ड्रिल उपरांत विद्यालय मैदान से प्रारंभ कर शहर के प्रमुख मार्गो से पैदल मार्च निकाल कर ज़िले में शांति व्यवस्था के प्रति आमजनों को निश्चिंत किया गया।