दमोह खनिज विभाग की बड़ी कार्यवाही, बेलखेड़ी में तीन
हाईवा दो पोकलेन मशीन जब्त
दमोह जिले के बेलखेड़ी क्षेत्र में दमोह खनिज विभाग की कार्यवाही से हड़कंप मच गया। जिले में अवैध उत्खनन के मामले लगातार सामने आ रहे थे, जिस पर दमोह खनिज विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
खनिज विभाग की टीम ने बेलखेड़ी में अवैध रूप से उत्खनन कर रहे तीन हाईवा और दो पोकलेन मशीन जब्त किए। बताया जा रहा है कि यह अवैध उत्खनन एक निजी जमीन पर हो रहा था। विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध उत्खनन करने वालों में खलबली मच गई है।
अब यह देखना होगा कि खनिज विभाग इस पर और कितनी तेजी से कार्रवाई करता है और अवैध उत्खनन पर पूरी तरह से काबू पा पाता है या नहीं अवैध खनन AG SY Pune comapny द्वारा किया जा रहा था और मिट्टी रेलवे निर्माण में डाली जा रही थी,