ऑनलाइन IPL सट्टा किंग्स पर कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार
दमोह शहर में आईपीएल क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने की लगातार मिल रही सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक तथा नगर पुलिस अधीक्षक दमोह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में 28 एवं 29 अप्रैल को विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान कुल 7 आरोपियों के विरुद्ध 4 अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
1. अक्कू उर्फ अखलेश रैकवार, निवासी जबलपुर नाका, दमोह
2. रिंकू यादव (25), निवासी सिविल वार्ड 04, दमोह
3. टिंकू उर्फ कृष्णकुमार राय, निवासी बजरिया वार्ड 07, दमोह
4. रीतेश चौरसिया (48), निवासी फुटेरा वार्ड 01, दमोह
5. अखलेश असाटी (38), निवासी टंडन बगीचा, दमोह
6. पप्पू उर्फ प्रवीण चौरसिया (48), निवासी असाटी वार्ड 01, दमोह
7. मनीष असाटी (40), निवासी इंदिरा कॉलोनी, दमोह
जप्त सामग्री: पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन (कीमत ₹81,500/-) एवं ₹5,450/- नगद बरामद किए हैं। जब्त मोबाइलों की जांच में लगभग ₹5 लाख की सट्टे की लेन-देन की जानकारी सामने आई है।
सराहनीय कार्य: इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार के साथ-साथ साइबर सेल और कोतवाली स्टाफ के कई जवानों की भूमिका अहम रही। टीम में प्रमुख रूप से प्रआर 353 सौरभ टंडन, प्रआर 280 राकेश अठ्या, प्रआर 422 अजित दुबे, प्रआर 96 प्रमोद चौबे, प्रआर 163 पंकज, आर 228 नरेन्द्र पटेरिया, आर 260 ब्रिजेन्द्र मिश्रा, आर 221 रूपनारायण, आर 744 कृष्णकुमार लोधी, आर 274 प्रदीप शर्मा, और आर 06 आकाश पाठक शामिल रहे।