दमोह-जबलपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा
दमोह जिले के नोहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत हरदुआ गांव के पास दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई। तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर में घुस गया, जिससे मौके पर ही दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। गुस्साए लोगों ने हाईवे को जाम कर दिया है,
सूचना मिलने के बाद नोहटा पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने में जुट गई है। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।