लोकतंत्र का मान करे हर महिला मतदान करे” जैसे मतदाता जागरूकता के आकर्षक नारों के साथ मतदान करने की अपील

लोकतंत्र का मान करे हर महिला मतदान करे” जैसे मतदाता जागरूकता के आकर्षक

 

नारों के साथ मतदान करने की अपील

 

मतदान कलश यात्रा निकालकर किया मतदाताओं को जागरूक

 

दमोह : 20 मार्च 2021

 

दमोह-55 विधानसभा उपनिर्वाचन के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज मतदाता कलश यात्रा का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अजय श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर कलश यात्रा को मानस भवन से रवाना किया। इस दौरान जिला स्वीप नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती भव्या त्रिपाठी, महिला बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय, जनसम्पर्क अधिकारी श्री वाईए कुरैशी, जिला स्वीप समिति के सदस्य डॉ टीआर दहायत, श्री सौरभ खरे सहित श्री विपिन चौबे परियोजना अधिकारी सुलेखा ठाकुर उपस्थित थे ।

 

यह मतदान कलश यात्रा नगर के मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित की गई थी। महिला बाल विकास विभाग की लगभग 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने इस कलश यात्रा में भाग लिया। मतदान कलश यात्रा मानस भवन से होते हुए घण्टाघर चौराहा से नगर के लोगों में मतदाता जागरूकता का संदेश देती हुई ,उसी रास्ते से वपिस मानस भवन पहुंची।

 

“लोकतंत्र का मान करे हर महिला मतदान करे” जैसे मतदाता जागरूकता के आकर्षक नारों के साथ महिला मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई। मानस भवन में सभी ने मतदान करने का संकल्प लिया और अन्य महिलाओं व नागरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराने की शपथ लेकर कार्यक्रम का समापन हुआ। उक्त कार्यक्रम आगामी विधानसभा उपनिर्वाचन दमोह में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने व महिला मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जिला स्वीप समिति द्वारा आयोजित किया गया था।

Related posts

Leave a Comment