विस्फोटक होती दमोह में कोरोना की रफ्तार

आज 74 मरीज सामने आये हैं

 

दमोह : 13 अप्रैल 2021

 

आज 74 कोरोना मरीज सामने आये हैं, इनमें 25 फीमेल एवं 49 मेल मरीज हैं, इनमें गौरीशकंकर वार्ड हटा से 01, नबोदय वार्ड हटा से 03, सकौर से 01, आजाद वार्ड हटा से 02, रसीलपुर हटा से 02, हारट हटा से 01, जबाहर वार्ड हटा से 01, चैनपुरा हटा से 01, पंजी हटा से 01, बरौदा हटा से 01, सुभाष वार्ड हटा से 01, नायक तिगड्डा हटा से 02, खमरिया हटा से 01, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, रोडा पटना से 01, वार्ड नं 04 हिण्डोरिया से 01, पथरिया से 03, सिंगपुर दमोह से 01, इमलिया नायक से 01, जोरतला से 01, दसौनदा से 01, दतला से 01, तेंदूखेडा से 03, मगदुपुरा तेदूखेड़ा से 01, तेदूखेडा वार्ड नं 01 से 01, पंजी तेदूखेडा से 01, झोरिली छोटी से 02, सिंग्रामपुर जबेरा से 03, पटना जबेरा से 01, कोरटा से 01, जबेरा से 02, मुलयाम खा बछिया से 01, बटियागढ से 06, सेदरा से 01, लुकायन से 01, दमोह से 01, असाटी वार्ड नं 01 से 02, बोतराई से 01, पुराना हॉसिंग बोर्ड दमोह से 01, पथरिया से 01, वार्ड नं 03 पथरिया से 01, रजवास से 01, वार्ड नं 14 पथरिया से 01, वार्ड नं 10 हिण्डोरिया से 01, वार्ड नं 12 हिण्डोरिया से 02, हटा से 01, वार्ड नं 13 हिण्डोरिया से 01, विवेकानंद नगर से 01, सिंधी कैम्प दमोह से 01, बांदकपुर से 01, वार्ड नं 10 पथरिया से 01, नया बाजार जबेरा से 01, सुरतालाई से 01, भाटखमरिया से 01, मरीज शामिल हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने जिले के निवासियों से आग्रह किया हैं कि अभी कोरोना गया नही हैं आने वाले 6 माह और परस्पर सामाजिक दूरी और हाथ धोते रहें।

 

—000—

Related posts

Leave a Comment