समस्त अधिकारी , कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का पूरी निष्पक्षता के साथ पालन करे- कलेक्टर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

समस्त अधिकारी , कर्मचारी आदर्श आचार संहिता का पूरी

 

निष्पक्षता के साथ पालन करे- कलेक्टर

 

स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न

 

दमोह : 06 दिसम्बर 2021

 

त्रिस्तरीय पंचायतो के आम निर्वाचन वर्ष 2022 की तिथियों की घोषणा उपरांत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. कृष्ण चैतन्या की अध्यक्षता में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सी.ई.ओ. जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडीशन कलेक्टर नाथूराम गौड़ और एडीशनल एस.पी. शिवकुमार सिंह, एस.डी.एम. और तहसीलदार उपस्थित रहे।

 

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एस. कृष्ण्‍ा चैतन्य ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत की तिथियों की घोषणा राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कर दी गई है , जिसके साथ ही आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई है। अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्पक्षता के साथ आदर्श आचरण संहिता का पालन करें।

 

उन्होंने बताया कि निर्वाचन की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है, जो कि परिणाम घोषित होने तक प्रभावशील रहेगी। आदर्श आचरण संहिता के प्रावधान राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, शासकीय विभागों एवं कर्मियों तथा त्रि-स्तरीय पंचायतों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर लागू होगी। इस अवसर पर आयोजित बैठक में निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गये।

Related posts

Leave a Comment