दमोह श्री श्याम भक्त मंडल सेवा द्बारा शनिवार को देर सायं में द्वितीय खाटू श्याम जी का संकीर्तन का आयोजन किया गया। पंडाल में मंच पर खाटू श्याम बाबा की आकर्षक झांकी सजाकर भव्य दरबार लगाया गया था। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। म्यूजिकल ग्रुप शर्मा सिस्टर कानपुर बेटू शर्मा, आलिया शर्मा शर्मा सिस्टर, प्रदीप चंदेल गुना, चेतन शर्मा भोपाल, यशी चौरसिया करेली, त्रशित कश्यप द्वारा भजन गायक कलाकारों द्बारा एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों का गायन किया गया। दीनानाथ मेरी बात छानी कोनी तेरे से, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आणो है, भर दे रे श्याम झोली भर दे, दिल में है तू श्याम की जरा ज्योति जला के देख, किस्मत वालों को मिलता है श्याम तेरा दरबार, साथी हमारा कौन बनेगा आदि भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया। भजन कलाकारों द्वारा भजनों की रंगारंग प्रस्तुति के दौरान पूरा प्रांगण श्याम के रंग में डूबा नजर आया। भजनों पर पंडाल में बैठे सभी श्रद्धालु भक्त झूमते नजर आए। इस अवसर पर छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया और पंडाल में बैठे श्रद्धालुओं पर फूलों की वर्षा की गई और गुलाब का इत्र छिड़का गया। अंत में खाटू श्याम बाबा की आरती के बाद प्रसाद बांटा गया।