जुआ, सट्टाऔर दारू का अवैध कारोबार करने वाले मेरे रहते संगठन में पदाधिकारी नहीं बन सकते*,भाजपा जिला अध्यक्ष


दमोह, मध्य प्रदेश में नये जिला अध्यक्षों की घोषणा हो गई इसी तारतम्य में दमोह भारतीय जनता पार्टी के नये जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे घोषित किए गए,इनका नाम आते ही दमोह भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में खुशी की लहर दौड़ गई , जिलाध्यक्ष की साफ सुथरी छवि और इनका व्यक्तित्व लोगों को बहुत ही अच्छा लगता है,दमोह जिलाध्यक्ष ने पदभार ग्रहण करते ही अपनी मंशा साफ जाहिर की है,इनका कहना है कि जब तक मैं अध्यक्ष हूं ,जुआ, सट्टाऔर दारू का अवैध कारोबार करने वाले संगठन में पदाधिकारी नहीं बन सकते हैं, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्याम शिवहरे का राजनैतिक सफर,सन 1992 से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से शूरु हुआ सन् 2000 से 2015 तक इन्होंने संघ के दायित्व का निर्वहन किया सन् 2019मे लोकसभा चुनाव में संघ की तरफ से दिए गए कार्यों को किया,, 2025 में जिलाध्यक्ष के रुप में पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का प्रमुख कार्य इनको दिया , जिलाध्यक्ष के रूप में श्याम शिवहरे की छवि एक पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता की है, इनके जिलाध्यक्ष बनने से दमोह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं मैं खाशा उत्साह देखा जा रहा है

Related posts

Leave a Comment