सांसद राहुल सिंह ने मेडीकल कॉलेज के निर्माण कार्यो का लिया जायजा

 

 

दमोह सांसद राहुल सिंह लोधी ने कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के साथ आज निर्माणाधीन मेडीकल कॉलेज का जायजा लिया। उन्होंने नर्सिंग बिल्डिंग, केंटीन, प्ले ग्राउंड, डॉक्टर्स के क्वाटर्स, छात्रावास आदि निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस अवसर पर संबंधित अधिकारियों सहित निर्माण एजेंसी के अधिकारीगण मौजूद थे।

 

सांसद राहुल सिंह लोधी ने कहा आज मेडीकल कॉलेज का आकार जो बनते देख रहे है। चाहे वह नर्सिंग बिल्डिंग, केंटीन, प्ले ग्राउंड, डॉक्टर के क्वाटर्स का कार्य तेज गति से चल रहा है। उन्होंने कहा केन्द्र सरकार और मध्यप्रदेश सरकार की यह बहुत बड़ी योजना है, यह मेडीकल कॉलेज संपूर्ण दमोह जिले के लिये, पन्ना, बड़ा मलहरा, बक्सवाहा के लिये मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा 6 माह पहले देखने के लिये आये थे, तब से काम की गति बहुत तेज है, इसी दिसम्बर तक यह कार्य पूरा हो जायेगा। यहां पर बहुत तेजी से काम चल रहा है। समय-समय पर अधिकारियों से साथ यहां की मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिपार कल्याण मंत्री श्री जेपी नड्डा, और पंचायत एवं ग्रामीण विकास श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटैल जी और पूरी केन्द्र और राज्य सरकार को बधाई देते हुये कहा, सभी के प्रयास से दमोह को एक बहुत बड़ी उपलब्धि मिलने वाली है। जो निश्चित ही आने वाले समय में स्वास्थ्य के क्षेत्र में दमोह जिले के लिये बहुत लाभकारी होगा।

सांसद श्री राहुल सिंह ने कहा इसके बनने से मेडीकल क्षेत्र के अलावा भी और रोजगार मिलेंगे जैसे साफ-सफाई करने वालों को, और भी अन्य लोगों को क्योंकि जब कोई बड़ा उद्योग या कॉलेज आता है, तो निश्चित ही रोजगार मिलते है। मुख्य बात यह है कि सभी को स्वास्थ्य लाभ मिलेगा, अभी लोगों को सागर और जबलपुर जाना पड़ता है, लेकिन जब मेडिकल कॉलज बन जायेगा तो आस-पास के क्षेत्र से जो लोग यहां इलाज करवाने के लिये आयेंगे, उन्हें यहां पर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और साथ ही वह यहां पर रूकेंगे तो अन्य लोगों की भी इससे आय होगी।

 

            भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम शिवहरे ने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का जो उद्देश्य रहा है, सबको शिक्षा, सबको स्वास्थ्य, सबको पानी और उस उद्देश्य की पूर्ति होने वाली है, लगभग हम उस मील के पत्थर को पार करने वाले हैं। दमोह एक इतिहास रचेगा स्वास्थ्य को लेकर एक मेडिकल कॉलेज जिसकी लंबे समय से मांग थी। उन्होंने कहा मेडीकल कॉलेज की मांग रखी जिस पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भूमि पूजन के साथ शुरूआत की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी इसका भव्य तरीके से उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा दमोह जिले की जनता के लिये स्वास्थ्य की अति आवश्यक मांग थी वह भी पूरी होगी।

 

कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा मेडिकल कॉलेज दमोह के लिए बहुत बड़ी सौगात है, और इसको समय सीमा पर पूरा करना हम सबका दायित्व है। सांसद जी और जनप्रतिनिधिगण समय समय पर इसका निरीक्षण करते हैं, पहले भी दो बार निरीक्षण किया गया है, यह तीसरी बार है। सभी ने कार्य को देखकर संतोष व्यक्त किया है, प्रयास यह होगा कि दिसंबर 2025 तक कार्य पूरा हो जाए और 2026 से मेडिकल कॉलेज की पहली बैच प्रारंभ हो जाए, यह सभी का लक्ष्य है, इसी लक्ष्य के साथ हम सभी कार्य कर रहे हैं। गुणवत्ता की जांच भी लगातार चल रही है, ताकि गुणवत्ता के साथ किसी तरह का समझौता न हो और इसको हम लगातार निरीक्षण करेंगे ताकि कार्य समय पर पूरा हो और यहां पर पानी की व्यवस्था के लिए हमने प्रपोजल राज्य सरकार को भेज दिया है, पूरी उम्मीद है कि जल्द ही एक रिवाईस सेंक्शन मिल जाएगी जिससे पानी की समस्या यहां पर नहीं आएगी। आने वाले समय में जल निगम के माध्यम से पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment