आगामी त्योहारों के मद्देनजर दमोह पुलिस का ग्रामीण क्षेत्रों में फ़्लैग मार्च।
पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देश पर देहात थाना अंतर्गत सागर नाका, बांसा तारखेड़ा, देवरान, हिनौता, बरमासा, हिरदेपुर,आम-चौपरा, मारुताल, बिजौरी, हिनौती, न्यू दमोह, समन्ना, सिंहपुर, इमलाई आदि ग्रामों में फ़्लैग मार्च निकाल कर शांति व्यवस्था हेतु दृढ़ संकल्पित दमोह पुलिस का संदेह दिया गया। फ़्लैग मार्च में अपुअ संदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक, रक्षित निरीक्षक, थाना प्रभारी दमोह देहात सहित अन्य अधिकारी – कर्मचारी ,मोबाइल एवं वज्र वाहन शामिल रहे। विदित हो कि ज़िले में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु दमोह पुलिस विगत दिवसों से लगातार कार्यवाहियां, मॉक ड्रिल और फ़्लैग मार्च आयोजित कर रही है।