दमोह पुलिस की शक्ति के बावजूद भी नहीं रूक रहे है ड्रिंक ड्राइव के मामले
दमोह पुलिस लगातार ट्रैफिक व्यवस्था और वाहनों का चैकिंग अभियान चला रही है इसी तारतम्य में दमोह में ड्रिंक एण्ड ड्राईव के तीन, प्रकरणो में वाहन चालको पर माननीय न्यायालय द्वारा लगाया गया 30,000/- रुपये का जुर्माना।
यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 33 वाहन चालकों से वसूले गये 12,200/- रुपये समन शुल्क ड्रिंक एण्ड ड्राईव के तहत दिनांक 9.04.2025 को ट्रक क्रमांक UP95T9777 एवं आईसर क्रमांक MP13GB4154 तथा दिनांक 10.04.2025 को ट्राला क्रमांक CG04MD4700 को जप्त किया गया था जिसे दिनांक 11.04.2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने पर प्रत्येक वाहन चालको पर 10,000-10,000 रुपये का जुर्माना 3 वाहनो पर कुल 30,000/-रुपये का लगाया गया। साथ ही मारुताल एवं मुक्तिधाम बाईपास पर वाहन चैकिग लगा कर यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले 33 वाहन चालको से 12,200/- रुपये समन शुल्क वसूला गया।
दमोह में ड्रिंक एण्ड ड्राईव के तीन, प्रकरणो में वाहन चालको पर माननीय न्यायालय द्वारा लगाया गया 30,000/- रुपये का जुर्माना।
