नवागत सीएमओ ने लिया सफाई व्यवस्था का जायजा
आज मुख्य नगरपालिका अधिकारी भैयालाल सिंह द्वारा शहर की मुख्य सड़कों बाजार क्षेत्रों में प्रात: 06 बजे से घूम कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।
इस अवसर पर सीएमओ ने स्वास्थ्य अधिकारी अर्पणा गिरी को और बेहतर सफाई व्यवस्था हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि बाजार क्षेत्र के साथ-साथ शहर के सभी 39 वार्डों में सफाई का कार्य बेहतर तरीके से सुनिश्चित किया जाना चाहिए। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी नगर पालिका परिषद दमोह द्वारा की जा रही है सभी नगरवासी सहयोग करेंगे हमेशा की तरह ऐसी अपेक्षा है।